जेल में बंद कैदी ने कर दिखाया कमाल, फर्स्ट डिवीजन के साथ पास की हाई स्कूल की परीक्षा, हत्या के मामले में काट रहा सजा

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:16 PM (IST)

इटावा (अरवीन कुमार) : इटावा जिला कारागार में बंद कैदी ने हाई स्कूल की परीक्षा में काफी मेहनत की और उसके बाद उसने परीक्षा को पास करते हुए लोगों को चौंकाने का काम किया। कैदी ने फर्स्ट डिवीजन के साथ हाई स्कूल की परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया।

हत्या के मामले में कैदी काट रहा सजा
इटावा में कैदी के जब्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। जेल में बंद कैदी ने मेहनत की और उसके बाद हाई स्कूल की परीक्षा को अच्छे नंबरों के साथ पास किया। बताते चले की कानपुर देहात जिले के थाना डेरापुर ग्राम जरौली करणपुरा के रहने वाले कुलपति पुत्र संतोष को औरैया की पुलिस ने धारा 302, 364, 201, 34 IPC के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद कैदी को इटावा जिला कारागार में 10 नवंबर 2023 को लाया गया था। जब से कह दी जेल में बंद होकर अपनी सजा को काटने का काम कर रहा था।

कैदी ने अच्छे नंबर से पास की परीक्षा
जिला कारागार में बंद कुलपत नाम के कैदी ने हाई स्कूल की परीक्षा को लेकर जेल अधीक्षक कुलदीप भदोरिया से गुहार लगाई थी कि उसकी पढ़ाई करने में मदद की जाए। इसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा पठन-पाठन के लिए शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई। छात्र ने हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे से तैयारी की और रोल नंबर 1254506056 के साथ परीक्षा दी। कल यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ और इसमें जेल में बंद कर दी कुलपत ने अच्छी मेहनत की और 600 में से 469 अंक लाइव जिसके बाद उनकी 78% बनी और फर्स्ट डिवीजन पर आ गए। जब इस बात की छात्रा को जानकारी हुई तो उसके चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली तो वही जेल अधीक्षक ने भी छात्र को उसकी सफलता को लेकर बधाई दी।       ‌        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static