सिद्धार्थनगर में कमीशन का खेलः मरीजाें काे बाहर से टेस्ट कराने की हिदायत दे रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 11:40 AM (IST)

सिद्धार्थनगरः डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है। मगर उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थनगर में एक डॉक्टर उस वक्त लालच के साए में नजर आया जब उसने दबंगई दिखाई। अस्पताल में पैथोलॉजी लैब होते हुए भी मरीज़ को बाहर से जांच करवाने की नसीहत दे डाले।

बताते चलें कि सिद्धार्थ नगर  उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री का गृह जनपद है। तब यह मामला और भी गरमा रहा है। वायरल वीडियो जिला अस्पताल में तैनात डा० एस एल पटेल का बताया जा रहा है। यह मामला अकेला नहीं है। पहले भी यह अस्पताल इस तरह के कारनामों के लिए फेमस हो चुका है।
PunjabKesari
इस बाबत जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा राय से पूछा गया तो उन्होंने मामला के संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही की बात कही।

वहीं डॉक्टर के दबंगई ने फिर से एक सवाल खड़ा कर दिया कि जब स्वास्थ मंत्री के ज़िला अस्पताल में यह हाल है, तो गरीबों को आखिर कहां इलाज करवाना चाहिए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static