हाईकोर्ट का अहम फैसलाः अनुकंपा नियुक्ति योजना को पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं दिया जा सकता

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 05:55 PM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में अनुकंपा नियुक्ति के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति की योजना कर्मचारी की मृत्यु के समय मौजूद नियमों के आधार पर लागू की जानी चाहिए। अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि अनुकंपा नियुक्ति रोजगार में समानता के सामान्य नियम का अपवाद है। कोई कर्मचारी अपनी मृत्यु की तारीख तय नहीं कर सकता।

PunjabKesari

उक्त आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की खंडपीठ ने अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित पिछले कानूनी उदाहरणों का विश्लेषण करते हुए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मुरादाबाद के कर्मचारी की पत्नी प्रियंका अग्रवाल के अनुकंपा नियुक्ति के दावे को खारिज करते हुए पारित किया। दरअसल ओरिएंटल - इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में प्रियंका अग्रवाल के पति कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे, जिनका निधन 6 सितंबर 2014 को हुआ। उस समय कंपनी के पास अनुकंपा नियुक्तियों के लिए कोई योजना नहीं थी, बल्कि मृत कर्मचारियों के परिवारजनों को व मुआवजा प्रदान करने के लिए द अनुग्रह भुगतान की एक योजना चलाई जा रही थी।

PunjabKesari

केंद्र सरकार द्वारा 7 अगस्त 2014 को अनुकंपा नियुक्ति के लिए एक नई योजना शुरू की गई। हालांकि योजना के प्रावधान 1 नवंबर 2014 से लागू हुए, जिसके तहत 1 नवंबर या उसके बाद होने वाली मृत्यु की तारीख से 5 साल के भीतर अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन की अनुमति दी गई। इसी योजना के तहत प्रियंका अग्रवाल ने अपने दिवंगत पति के पद पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static