यूपी के सरकारी अस्पतालों का हाल बेहाल! मरीजों के बेड पर कुत्ता फरमा रहा आराम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 09:51 PM (IST)

Mahoba News, (अमित श्रोतिय): महोबा जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज मिलना तो दूर बल्कि अस्पताल तो आवारा कुत्तों की आरामगाह बनता जा रहा है। अस्पताल के वार्डों में अक्सर आवारा कुत्ते घूमते दिखाई देते हैं। यही नहीं वार्डों के बेड पर भी आवारा कुत्ते आराम करते देखे जा सकते हैं। मरीज और तीमारदारों के लिए यह आवारा कुत्ते खतरा बने हुए हैं वहीं मरीजों में संक्रमण फैलने का भी डर बना रहता है। जिला अस्पताल से हैरान करने वाली तस्वीर ने सभी को चौंका दिया। अब जिम्मेदार इस मामले को लेकर जांच और कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
PunjabKesari
यूपी के कई शहरों से आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को जख्मी करने और काटने के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे महोबा के सरकारी महकमें सीख नहीं ले रहे। जिला अस्पताल से ऐसी ही हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। जिला अस्पताल आवारा कुत्तों का आरामगाह बन चुका हैं। अस्पताल के वार्डों में अक्सर आवारा कुत्ते नजर आते हैं यही नहीं वार्डों के बेड पर आराम करते कुत्तों का वीडियो भी वायरल हुआ है। अस्पताल के पीआईसीयू वॉर्ड के बेड पर एक कुत्ता बड़े आराम से सो रहा था। बच्चों के लिए बनाए गए इस वार्ड में संक्रमित आवारा कुत्ते के बेड में आराम करने का वीडियो मरीजों के तीमारदारों ने बना कर वॉयरल कर दिया। वायरल वीडियो ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। वहीं ज़िम्मेदार जांच और कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
PunjabKesari
जिला अस्पताल अपनी करगुजारियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में बिस्तर में बैठे संक्रमित कुत्ते का वीडियो कैमरे में कैद हुआ जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी भतीजी का इलाज कराने आया युवराज अर्पण बताता है कि अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में वह अपनी भतीजी को लेकर पहुंचा था लेकिन वहां बेड पर कुत्ते को देख हैरत में पड़ गया। जिस वार्ड में मासूम बच्चों का इलाज किया जाता है। वहां संक्रमित कुत्तों की आवाजाही के चलते संक्रमण फैलने का भी डर बना रहता है। कई बार भगाने के बाद भी यहां आवारा कुत्तों का बिस्तर पर बैठना जारी है। उपचार करने आ रहे फार्मासिस्ट नर्स कैसे देखते रहते हैं लेकिन कोई उसे भगाता नहीं है। यही नहीं जिला अस्पताल परिसर में भी कुत्तों का जमघट साफ तौर पर देखने को मिलता है जबकि यूपी के कई शहरों में कुत्तों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।
PunjabKesari
महोबा जिला अस्पताल की बदहाली और वार्डों की बेड पर बैठे कुत्तों को लेकर सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल से सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर जांच और कार्यवाही की बात कही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static