सोनभद्र: योगी सरकार का एक्शन जारी, गैंगेस्टर एक्ट में चार आरोपियों की 1.45 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 05:38 PM (IST)

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में राबट्र्सगंज पुलिस ने मंगलवार को गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध चार आरोपियों की एक करोड़ 45 लाख 53 हजार रुपये कीमत की चल- अचल संपत्ति को जब्त किया है।  चारों के खिलाफ रायपुर थाने में गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने यह कारर्वाई जिलाधिकारी के आदेश पर की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की राबट्र्सगंज पुलिस ने मंगलवार को आरोपित संदीप सिंह पुत्र स्व. नरसिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी, थाना रॉबट्र्सगंज के खिलाफ कारर्वाई करते हुए उनकी चल संपत्ति के रूप में एक ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख 70 हजार रुपये को जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुनाल सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कुशी, थाना रॉबट्र्सगंज के एक ट्रक, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 23,80,000 रुपये, एक लाख रुपये अनुमानित कीमत की रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल, साढ़े पांच लाख रुपये अनुमानित कीमत की मारुती स्वीफ्ट कार, 58 हजार रुपये अनुमानित कीमत की टीवीएस मोटरसाइकिल जब्त की है। इसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 30,88,000 रुपये है। पुलिस ने आरोपी सिकन्दर सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी थाना रॉबट्र्सगंज के पुसौली स्थित भूमि व मकान की अचल संपत्ति कुल अनुमानित सम्पत्ति लगभग 88,95,000 रुपये को जब्त किया। वही मारकण्डेय सिंह पुत्र स्व. फेकई सिंह निवासी ग्राम वार, थाना रॉबट्र्सगंज की चल सम्पत्ति न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर (अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये) को जब्त किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static