कांग्रेस और सपा वाले नौटंकी कर रहे हैं...इनको कोई हमदर्दी मुसलमानों से नहीं है: केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:02 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने संभल हिंसा की बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल भेजने का ड्रामा करती है। कांग्रेस और सपा वाले नौटंकी कर रहे हैं। इनको कोई हमदर्दी मुसलमानों से नहीं है।''

'सपा गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है'
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के सांसद और विधायक के समर्थक आपस में लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल भेजने का ड्रामा करती है। सपा से कहा पांच-पांच लाख क्यों पांच-पांच करोड़ दीजिए। 2027 में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। फर्जी पीडीए की पोल खुल चुकी है, गुब्बारे की हवा निकल चुकी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने संभल में कड़ाई के साथ हिंसा को रोका है।हार की हताशा मिटाने के लिए अखिलेश यादव अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। सीसामऊ का चुनाव रद्द कराने की मांग कर रहे थे सपाई, सपा के मुंह, पेट और दिमाग में क्या है समझना मुश्किल है। सपा गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है।

'कांग्रेस और सपा वाले नौटंकी कर रहे हैं'
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ''मुस्लिमों ने बीजेपी का कमल क्यों खिला दिया ये सपा की सबसे बड़ी तकलीफ है। साइकिल को सैफई क्यों रवाना कर दिया सपा की साइकिल पंचर क्यों कर दिया ये उनकी तकलीफ है। परिवारवाद की राजनीति को चोट क्यों कर दिया ये सपा की तकलीफ है। कांग्रेस और सपा वाले नौटंकी कर रहे हैं, इनको कोई हमदर्दी मुसलमानों से नहीं है। उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है। सपा की साइकिल पंचर हुई तो सपाई बौखला गए। कुंदरकी में बड़ी तादाद में मुस्लिम मतदाताओं ने वोट दिया। कुंदरकी में बड़ी संख्या में यदुवंशियों ने भी वोट दिया। संभल में सर्वे की कार्रवाई की आड़ में सपा के विधायक और सांसद के समर्थकों ने बवाल खड़ा किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static