UP Election: ''लड्डू गोपाल'' की मूर्ति साथ लेकर नामांकन करने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी, बोलीं- मुरलीधर मेरे सारथी...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 07:30 PM (IST)

बदायूं: बदायूं सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रजनी सिंह बागी ने कुछ अनोखे अंदाज में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने पहुंची 33 वर्षीय रजनी अपने साथ ‘लड्डू गोपाल' (भगवान कृष्ण का बाल रूप) की मूर्ति लेकर आई थी। रजनी ने खुद को उत्सुकता से देख रहे लोगों से कहा, ‘‘लड्डू गोपाल मेरे सारथी हैं और अब वह मुझे चुनाव में जीत भी दिलाएंगे।''
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान से प्रभावित हुई रजनी का नाम कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में था। नामांकन दाखिल करने के बाद बातचीत में रजनी ने कहा कि इससे पहले जिला पंचायत चुनाव में भी वह ‘लड्डू गोपाल' को साथ लेकर पर्चा दाखिल करने गई थी और बाकी सभी प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी ‘लड्डू गोपाल' में बहुत आस्था है। यहां तक कि चुनाव अभियान के दौरान भी लड्डू गोपाल किसी न किसी रूप में मेरे साथ रहे हैं।''
रजनी ने कहा कि ‘लड्डू गोपाल' को साथ लेकर घर-घर प्रचार करना मुश्किल होता है लेकिन बांसुरी या माला के रूप में उनकी कोई ना कोई निशानी उनके साथ जरूर होती है।