''कांग्रेस ने दिल्‍ली का चुनाव BJP की ''बी'' टीम बनकर लड़ा..'' राहुल गांधी पर मायावती का पलटवार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 11:32 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati News) ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने दिल्‍ली विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी' टीम बनकर लड़ा।

PunjabKesari
राहुल गांधी का वार 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में दलित छात्रों के एक समूह से बातचीत में कहा था कि उन्हें पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विरोधी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायन्स' (INDIA) में शामिल नहीं होने से निराशा हुई थी। गांधी ने मायावती के मौजूदा राजनीतिक रुख पर सवाल उठाते हुए कहा, ''मैं चाहता था कि बहनजी हमारे साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ें, लेकिन किसी कारण से उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह बेहद निराशाजनक है। अगर तीनों पार्टियां एकजुट होतीं, तो भाजपा कभी नहीं जीत पाती।''

 


मायावती का पलटवार 
बसपा प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ''कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा की बी टीम बनकर लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण वहां भाजपा सत्ता में आ गयी।'' उन्होंने कहा ''वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।''
 

 


मायावती ने दी राहुल गांधी को सलाह 
मायावती ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सलाह दी ''अतः इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व ख़ासकर बसपा प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा। इनको यही सलाह है।'' बसपा प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में भाजपा को सुझाव दिया '' साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार के सामने चुनाव में किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।'' 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static