कांग्रेस ने मैराथन विजेता को इनाम में दी टूटी स्कूटी! छात्रा ने कहा- स्कूटी को वेल्डिंग किया और लॉक भी नहीं लग रहा
punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 11:31 AM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मैराथन का आयोजन किया था। मैराथन में जीतने वाली छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रा ने आरोप लगाया है कि मैराथन में उसे टूटी स्कूटी दी गई है। जिसके बाद वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस नेताओं ने छात्रा की स्कूटी सही करवाई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में प्रियंका गांधी ने मैं लड़की हूं ,लड़ सकती हूं का आयोजन किया था। इस मैराथन में छात्रा विनीता गुर्जर पहले स्थान पर रही और इनाम में उन्हें स्कूटी दी गई। घर जाने पर छात्रा ने देखा तो स्कूटी टूटी हुई थी, जिसका छात्रा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूटी को वेल्डिंग की गई है और लॉक भी नहीं लग रहा। इसकी जानकारी मिलते ही कुछ कांग्रेसी के नेता बुधवार को छात्रा से मिलने के लिए पहुंचे और उसकी स्कूटी सही करवाई।
इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा, 'ट्रांसपोर्ट के दौरान स्कूटी के कुछ नट निकल गए थे। मैराथन जीतने वाली छात्रा को स्कूटी देते समय नजर नहीं पड़ी होगी। उसको सही करा दिया गया है। जिसके बाद छात्रा ने अपना दूसरा वीडियो वायरल किया, जिसमें छात्रा ने पहले वीडियो में स्कूटी के टूटने का खंडन किया।
वहीं, मैराथन विजेता विनीता गुर्जर ने कहा कि स्कूटी में टूट फूट कोई नहीं है, थोड़ा स्क्रेच आ गई है। कल मेरे पास फोन आया था कि हम कांग्रेस पार्टी से है अगर गाड़ी में कोई टूट फूट है तो सही कराएंगे या दूसरी भिजवायेंगे। बता दें कि इसके बाद छात्रा ने अपना दूसरा वीडियो स्कूटी के साथ जारी किया। इसमें छात्रा पहले वीडियो को अफवाह बता रही है। छात्रा ने कहा, 'मेरे पास किसी का फोन आया था। वह खुद को कांग्रेसी बता रहा था और उन्होंने कहा कि यह कह देना मैं स्कूटी से खुश हूं और किसी ने अफवाह फैला दी।'