CAA हिंसा में मारे गये युवक के परिजनों को कांग्रेस ने दिये एक लाख

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 12:13 PM (IST)

लखनऊः नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में भड़की हिंसा का शिकार हुये मोहम्मद वकील के परिजनो से कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को मुलाकात की और उन्हे आर्थिक मदद के तौर पर एक लाख रूपये का चेक सौंपा।

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मो वकील के सज्जादगंज स्थित आवास पहुंचा और संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद के रूप में एक लाख रूपये का चेक मृतक के पिता मो शफुर्द्दीन को सौंपा। वकील कर पिछली 19 दिसम्बर को लखनऊ में सीएए एवं एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मृत्यु हो गयी थी।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद जफर अली नकवी, प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश कुमार शुक्ल, शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान समेत अन्य नेता मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static