'बटोगे तो कटोगे' के नारे पर कांग्रेस का पलटवार, ... नारा देने वाले के मंसूबे तोडेंगे ... UP में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 06:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले  यूपी में पोस्टर वॉर का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सपा के बाद अब कांग्रेस भी पोस्टर वार में की शुरूआत कर दी है। बटोगे तो कटोगे के नारे को लेकर गरमाई सियासत पर कांग्रेस नेता आर्यन मिश्रा ने राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगाया। जिस पर सीएम योगी के बयान का जवाब दिया है। उसमें लिखा है कि “बटोगे तो कटोगे का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे,हम इंडिया गठबंधन के सिपाही UP में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे”।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान एक नारा दिया था कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ इस नारे से बीजेपी को हरियाणा में बड़ी सफलता मिली और उसे दोबारा सत्ता बनाने का मौका मिला जिसके बाद ये नारा फेमस हो गया। वहीं अब यह नारा अब झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी इस नारे की गूंज खूब सुनाई दे रही है। योगी के इस नारे ने दोनों राज्यों के चुनावों में किस कदर हलचल मचाई है इसका अंदाजा विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया से ही लग जाता है। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी ये नारा हिट हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया, नोटबंदी की 8वीं सालगिरह पर सरकार पर बरसे अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी की 8वीं सालगिरह पर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा। आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static