कांग्रेस, सपा और बसपा ने कभी भी पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी- केंद्रीय मंत्री अमित शाह
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 04:49 PM (IST)

Lucknow News: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा कई बार सत्ता में रहे या सत्ता में हिस्सेदार रहे, लेकिन इन दलों ने कभी भी पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (सोनेलाल) की ओर से संगठन के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 74वीं जन्म जयंती पर आयोजित ‘जन स्वाभिमान दिवस' समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अमित शाह ने संबोधन में कहा, ''कांग्रेस पार्टी, सपा, बसपा कई बार सत्ता में रहे, सत्ता में हिस्सेदार रहे, लेकिन कभी पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दिया। इन दलों ने कभी भी दलित और आदिवासी भाइयों के आयोग की तरह आयोग नहीं बनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा समाज के लिए आयोग बनाकर पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया और इससे पिछड़ा कल्याण का रास्ता प्रशस्त हुआ।'' गृह मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद भाजपा और राजग की यह पहली मंत्रिपरिषद है। जिसमें 27 पिछड़ा समाज के नेता मंत्री बनकर पिछड़ा समाज का कल्याण कर रहे हैं। अगर पहली बार सबसे ज्यादा पिछड़ा समाज, आदिवासी और दलित समाज के सांसद किसी गठबंधन में चुनकर आये हैं तो वह राजग गठबंधन में आये हैं। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करते हुए मोदी की अगुवाई वाली सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
डॉ. सोनेलाल ने पिछड़ों के लिए संघर्ष की राह नहीं छोड़ीः अमित शाह
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने कहा, ''सोनेलाल जी का पूरा जीवन दलित पिछड़े आदिवासी वंचित समाज के लिए संघर्ष करने में गया है। पूरा जीवन उन्होंने गरीब तबके के सभी समाजों को एकत्रित कर संघर्ष के रास्ते पर चलकर उनके जीवन में खुशियां भरने का कार्य किया। कई बार जेल गए, प्रताड़ना झेली लेकिन पिछड़ों के लिए संघर्ष की राह नहीं छोड़ी।'' शाह ने कहा, '' आज आनंद का विषय है कि सोनेलाल जी के बताए रास्ते पर बहन अनुप्रिया पटेल अपना दल को आगे ले जा रही हैं और पिछड़ा समाज के लिए संघर्ष का काम चालू रखा है।''
डॉ. सोनेलाल ने समाज को एकत्र कर पिछड़ों के हक की आवाज उठाईः शाह
गृहमंत्री ने कहा, ''अनुप्रिया जी और अपना दल मोदी जी के नेतृत्व में राजग ए के सदस्य हैं और उप्र में दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा और जीता है। इसी का परिणाम है कि आज सपा-बसपा की विघटनकारी शक्तियों से उप्र को संपूर्ण रूप से निजात मिली है।'' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की प्रमुख कुर्मी बिरादरी में जन्मे डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने वर्ष 1995 में अपना दल की स्थापना की और देश भर के कमेरा समाज को एकत्र कर पिछड़ों के हक की आवाज उठायी। डॉक्टर पटेल का 2009 में निधन हो गया और इसके बाद दल का नेतृत्व उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने संभाला।