गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुलाई बैठक, सीमावर्ती राज्यों के सीएम होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 02:07 PM (IST)

लखनऊ: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कार्रवाई के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में इस बैठक में पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड से सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हिस्सा लेंगे इसके अलावा बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के उप राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल हिस्सा लेंगे। 

आप को बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह का प्रमुख गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। इस कार्रवाई बाद देश में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां हैं।

भारत में सुरक्षा कारणों के चलते जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ये सभी एयरपोर्ट 10 मई सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेंगे। एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है और यात्रियों को अलर्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनी सुरक्षा परिस्थितियों और संभावित जवाबी खतरों के मद्देनज़र लिया गया है। सभी एयरपोर्ट्स पर एयर फोर्स और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है, और पूरे देश में सतर्कता के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static