नगर निकाय चुनावः पार्टी से जुड़े लोगों को ही टिकट देगी कांग्रेस
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 06:37 PM (IST)

बरेली : नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पार्टी से जुड़े लोगों को ही टिकट दिया जाएगा। आवेदन करने वालों का संगठन की टीम रिपोर्ट कार्ड बनाने में जुटी हुई है । अध्यक्ष योगेश दीक्षित शनिवार को आवेदकों के साथ बैठक करेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव एवं संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा को लेकर शनिवार को प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित शहर में मौजूद रहेंगे। शाहमतगंज चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी, कार्यकर्ता व टिकट के लिए आवेदन करने वालों से अलग-अलग मुलाकात कर चुनावी चर्चा करेंगे। यह जानेंगे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में किन मुद्दों को लेकर चुनावी तैयारी कर रहे हैं |,
जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि पार्टी पूरी गंभीरता के साथ नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है। सभी आवेदकों की पूरी जानकारी संगठन के माध्यम से जुटाई जा रही है। पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ता व संगठन से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देगी। दूसरे दलों से आए हुए मजबूत लोगों को भी वरीयता दी जाएगी।