रिक्शा वाला का बेटा भी रिक्शा चलाएगा, विधायक का बेटा विधायक बनेगा? MLA इक़बाल महमूद का विवादित बयान!
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 06:34 PM (IST)
संभल ( मुजम्मिल दानिश ): सदर विधायक इक़बाल महमूद के विवादित बयान ने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों में हलचल मचा दी है। विधायक ने कहा, “रिक्शा वाले का बेटा रिक्शा चलाएगा, विधायक का बेटा विधायक बनेगा।”

विधायक के इस बयान पर लोगों में नाराजगी देखने को मिली। वहीं, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और समाजसेवी मुशीर तरीन ने इस बयान का अनोखा और सशक्त जवाब दिया। उन्होंने खुद रिक्शा चलाकर आम जनता के सामने संदेश दिया और कहा,
“किसी का मुकद्दर कोई नहीं छीन सकता। मेहनत और काबिलियत सबको बराबर मौके देती है। असली पहचान इंसान की मेहनत से होती है, विरासत से नहीं।”
मुशीर तरीन का कहना है कि मेहनत ही असली पहचान है, न कि विरासत या पारिवारिक राजनीति। उन्होंने यह भी जोर दिया कि जनता किसी को वोट देती है और सिर्फ मेहनत और काबिलियत के दम पर ही सफलता मिलती है।

सदर विधायक इक़बाल महमूद ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनका तात्पर्य परिवारवाद नहीं, बल्कि क्षमता और योग्यता से था। उन्होंने कहा,
“डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बनता है। अगर किसी को थोपने का मामला नहीं है और जनता उन्हें वोट देती है, तो इसे परिवारवाद नहीं कहा जा सकता।”
इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। लोग इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं और मुशीर तरीन के रिक्शा चलाकर संदेश को सराह रहे हैं।

