मुसलमानों का सब्र टूटा तो देश में होगा जंग- मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 04:42 PM (IST)

लखनऊ: अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दरअसल, वाराणसी कोर्ट में व्यासजी तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को दे दिया है। जिससे नाराज मौलान तौकीर रजा ने दिया भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का सब्र टूटा तो देश में जंग का माहौल होगा। मौलाना ने कहा कि मुसलमान डरा हुआ नहीं है, सब्र किया हुआ है।

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठन चाहते हैं कि देश में जंग हो, मगर हम सब्र किए हुए हैं। मुस्लिम नौजवान अगर नियंत्रण से बाहर हुए तो जंग का माहौल हो जाएगा।

आप को बता दें कि हिंदू पक्ष की ओर से व्यासजी तहखाने में नियमित पूजा के अधिकार की मांग की गई थी।  इस संबंध में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इसमें कहा गया कि हिंदू पक्ष व्यास जी तहखाने में नियमित पूजा कर सकते हैं। मुस्लिम पक्ष ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित व्यास जी तहखाने में जिला अदालत द्वारा हिंदू भक्तों को पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने बृहस्पतिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। मुस्लिम पक्ष को जिला अदालत से भी राहत नहीं मिली है। इसे लेकर All India Muslim Personal Law Board ने बड़ा बयान दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIMPLB ने कहा कि कोर्ट ने जिस तरह से हमरी बात नहीं सुनी इससे आदालत से लोगों का भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला कोर्ट ने जल्द बाजी में लिया है। फैसला 20 करोड़ मुसलमानों को तकलीफदेह। मंदिर गिराकर मस्जिद बनाई गई यह बात गलत है, इतिहास की सच्चाई को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हम मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे और राष्ट्रपति से इसे लेकर बात करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static