‘हनुमान चालीसा पढ़ने पर मुकदमा तो…’,   IIMT यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने पर बढ़ा विवाद, हिंदूवादी नेता ने की FIR दर्ज करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 04:06 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): एक बार फिर नमाज पढ़े जाने का मुद्दा तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बार आईआईएमटी विश्वविद्यालय में रमजान के महीने के दौरान विश्वविद्यालय के ग्राउंड में नमाज पढ़ते हुए छात्रों के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसे एक युवक के द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है। वहीं इस मुद्दे पर हिंदू संगठन के नेता ने वीडियो पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इस मामले को तूल दिया है। इस दौरान हिंदूवादी नेता का कहना है कि जब सार्वजनिक स्थल पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है तो यहां क्यों नहीं ?
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ से इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें एक ग्राउंड में स्कूली ड्रेस पहने हुए कुछ युवक नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो गंगानगर इलाके में स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खालिद मेवाती नाम के युवक के द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किए गए हैं। सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के ग्राउंड में नमाज पढ़ते हुए छात्रों का वीडियो सामने आने के बाद ये मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।
PunjabKesari
वहीं इस मुद्दे पर हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर 40-50 युवक यूनिवर्सिटी के ग्राउंड जैसी सार्वजनिक जगह पर नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए जो सार्वजनिक स्थल पर ऐसा कर रहे हैं क्योंकि विश्वविद्यालय में सिर्फ मुस्लिम समुदाय के छात्र ही नहीं है बल्कि दूसरे धर्म के छात्र भी विश्वविद्यालय में मौजूद हैं जो कि वहां एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मालिक को इन लोगों के लिए वहां एक मस्जिद बनवा देनी चाहिए।
PunjabKesari
इस दौरान उन्होंने सवाल करते हो कहा कि जब सार्वजनिक स्थल पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर मुकदमा दर्ज हो सकता है तो इन लोगों पर मुकदमा क्यों नहीं दर्ज हो रहा है। इस दौरान कहा कि खुले में नमाज अदा करने की इजाजत किसी ने भी नहीं दी है और उनकी मांग है कि ऐसा करने वालों पर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज होना चाहिए और अगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो इस मुद्दे को आगे भी उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वो कहीं भी किसी को भी खुले में नमाज अदा करने नहीं देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static