माथा चूमकर प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड का गला काटा, बोला- साथ रहने की कर रही थी जिद! हंसिया बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:03 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 20 वर्षीय शिवानी की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना 23 नवंबर को जंगल रसूलपुर गांव में हुई, जो झंगहा थाना क्षेत्र के तहत आता है।

मामला कैसे सामने आया
पुलिस के अनुसार, शिवानी उस समय मायके आई थी ताकि अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल हो सके। मृतका की शादी मई में हो चुकी थी। उसका शव उसके मायके के घर के बाथरूम में मिला। पुलिस ने बताया कि उसके गले पर गंभीर घाव थे और शरीर पर संघर्ष के निशान भी मिले। जांच के दौरान शादी का वीडियो फुटेज भी देखा गया, जिसमें आरोपी विनय निशाद उर्फ दीपक, शिवानी के पास खड़ा दिखाई देता है। इसके बाद दोनों गायब हो गए।

आरोपी का पता और गिरफ्तारी
विनय निशाद, मृतका के घर से लगभग 500 मीटर दूर रहता था। पुलिस ने कुत्तों की मदद से आरोपी के घर तक का रास्ता ट्रेस किया और कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि दोनों रात को बात कर रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हंसिया बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शिवानी को खत्म कर दिया और दावा किया कि रात 2 बजे उसके गले को काटने से पहले कई घंटे वह उससे बात करता रहा।

आरोपी शुरू में करता रहा पुलिस को भ्रमित
शुरुआत में आरोपी लगातार पुलिस को भ्रमित करता रहा। वह बार-बार यही कहता रहा कि वह शिवानी से प्रेम करता था और उसे नुकसान पहुंचाने का विचार भी नहीं कर सकता। लेकिन जब पूछताछ का दबाव बढ़ा, तो आरोपी टूट गया और सच उगल दिया। उसके कबूलनामे के बाद हत्या में इस्तेमाल हंसिया भी बरामद कर लिया गया।

शादी के वीडियो फुटेज ने किया सबूत मजबूत
जांच टीम ने शिवानी की चचेरी बहन की शादी का वीडियो दोबारा देखा। फुटेज में रात करीब 10 बजे जयमाला के दौरान विनय, शिवानी से थोड़ी दूरी पर मंडप के पास मौजूद दिखाई देता है। इसके बाद दोनों किसी रिकॉर्डिंग में नहीं दिखे। यह पुलिस के शक को और मजबूत करता है।

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच अभी भी जारी है। आगे की कार्रवाई के लिए सभी साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static