फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में घुसने के दोषी अमेरिकी नागरिक को 2 साल की सजा, 20 हजार रुपए लगा जुर्माना
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 11:05 AM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले की एक स्थानीय अदालत ने एक अमेरिकी नागरिक को फर्जी वीजा दस्तावेजों के आधार पर भारत में घुसने के आरोप में 2 साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि 29 मार्च 2023 को नेपाल से भारत आ रहे 36 वर्षीय अमेरिकी नागरिक एरिक डेनियल बेकविथ को भारत-नेपाल सीमा के सोनौली इलाके में आव्रजन विभाग ने रोका था और उसके दस्तावेजों की जांच की थी। उन्होंने बताया कि जांच में उसका वीजा फर्जी पाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अमेरिकी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड विधान और विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव ने बेकविथ को शुक्रवार को 2 साल कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
ये भी पढ़ें....UP News: यूपी के इस जिले में जुगाड़ से पूरी रात बिकती है बीयर, देखिए वायरल वीडियो
Bahraich News: उत्तर प्रदेश में शराब और बीयर की दुकानों की बंदी का समय रात्रि 10:00 बजे निर्धारित है लेकिन, बहराइच में एक ऐसी जगह है जहां पर शराब और बीयर की शौकीनों को पूरी रात बीयर परोसी जाती है। रात में शौकीन सो रहे हो और जब भी नींद खुले तब पहुंच जाते हैं, उन्हें बीयर के कैन और बोतले आसानी से मुहैया हो जाती हैं। बहराइच पुलिस चाक चौबंद व्यवस्थाओं का दावा करती है लेकिन यहां पर पुलिस भी दखलअंदाजी करने नहीं पहुंचती। जबकि शराब की यह बिक्री खुलेआम सड़क के किनारे होती है। इस मनमानी से बहराइच में ना सिर्फ सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ रही है बल्कि अराजक तत्व भी सक्रिय रहते हैं।