बाराबंकी में कोरोना विस्फोट, संक्रमण के 95 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:08 AM (IST)

बाराबंकीः बाराबंकी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त सूचना के अनुसार 15 और 16 मई को भेजे गए 245 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 95 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सिंह ने बताया कि इनमें से 46 लोग पूर्व में संक्रमित पाए गए छह लोगों के संपर्क में आए थे और सभी पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि शेष 49 लोग अन्य प्रांतों एवं जिलों से आये हैं। सभी को हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 122 लोगों का उपचार चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static