वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2125

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 03:10 PM (IST)

वाराणसी: कोरोना का कहार प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर संभव कोरोना की जंग को जीतने का प्रयास कर रही है, परंतु कोरोना रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही वाराणसी जनपद में देखने को मिला। सोमवार को 40 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के साथ ही जिले में इस वैश्विक महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2125 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज बीएचयू से प्राप्त 503 जांच रिपोर्ट में 40 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2125 हो गई जबकि अब तक 42 लोगों की जानें गई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 855 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 1228 का इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static