जेवर हवाईअड्डे को लगी कोरोना की नजर, प्रमुख समझौते की तिथि फिर से टली
punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 08:21 AM (IST)
नोएडाः कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने 29,650 करोड़ रुपये की जेवर हवाईअड्डा परियोजना के लिए उसके डेवलपर के साथ एक प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख सोमवार को एक बार फिर टाल दी। राज्य सरकार ने जून में कोविड-19 के वैश्विक प्रकोप के कारण यात्रा प्रतिबंधों के बीच ज्यूरिख हवाई अड्डा एजी के साथ "रियायत समझौते" पर हस्ताक्षर करने की तारीख 17 अगस्त तक बढ़ा दी थी।
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में जेवर हवाईअड्डा बनाने के लिए नवंबर 2019 में अडानी एंटरप्राइजेज, डायल और एंकोरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को पछाड़कर स्विट्जरलैंड की कंपनी सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी बन गई थी।