कोरोना का प्रकोपः UP बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 11:12 AM (IST)

लखनऊः चीन से निकला कोरोना वायरस दुनिया भर के लिए भय का पर्याय बन गया है। यह आम जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। ऐसे में कोरोना के प्रकोप के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर 2 अप्रैल तक रोक लगा दी है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब 3 अप्रैल से शुरू होगा।

परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित समय पर नहीॆ हो सकेगा जारी
बता दें कि यह निर्णय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लिया है। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर रोक के चलते परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सकेगा। बोर्ड ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित करना प्रस्तावित किया था। UP बोर्ड मूल्यांकन पूरा करके अप्रैल के अंत तक परिणाम घोषित करने की तैयारी में था।

सही किए गए परीक्षकों की ड्यूटी
परीक्षकों की गलत विषय में लगाई गई ड्यूटी को मंगलवार को मूल्यांकन केंद्रों पर ही सही किया गया। सोशल साइंस के शिक्षक की ड्यूटी कृषि विज्ञान की कॉपियां जांचने के लिए लगा दी गई। इसी तरह अंग्रेजी के शिक्षक की हिंदी और हिंदी के शिक्षक की अंग्रेजी में ड्यूटी लगाई गई, जिन्हें ठीक किया गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static