वाराणसी में जारी कोरोना का प्रकोप, 51 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 05:22 PM (IST)

वाराणसी:  त्यौहारों व चुनाव के बाद एक बार फिर से  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारता दिख रहा है। प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को कोरोना वायरस से 51 लोग संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,498 हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त ताजा कोरोना जांच में 51 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से यहां उनकी संख्या बढ़कर 18,498 हो गई। इनमें से 7,403 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 800 का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी से वाराणसी में अब तक 295 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static