खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, परेशान अधिकारी ने कर ली सुसाइड

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 07:43 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में कोरोना का ख़ौफ़ लोगों में इस कदर बैठ गया है कि लोग मौत को गले लगाना ही अच्छा समझ रहे है। ऐसा ही ताजा मामला उन्नाव जनपद से सामने आया है। जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव आई जिससे दुखी खंड शिक्षा अधिकारी ने फाँसी का फंदा लगा कर सुसाइड कर ली।

बता दें मामला उन्नाव जनपद के मोहल्ला कल्याणी का है जहां पर सुरेश चंद्र वर्मा (52) कानपुर में बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) के पद पर तैनात थे। उनके पास सदर बाजार का भी अतिरिक्त कार्यभार था। बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्होंने कानपुर उर्सला अस्पताल में जांच कराई थी। शनिवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इसकी सूचना दी गई। इससे परेशान बीईओ ने घर के अंदर फंदे से लटक कर जान दे दी।

परिजनों ने शव को फंदे से लटका देख उन्हें नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static