दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 02:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये संक्रमण को लेकर योगी सरकार सख्त है। बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की टेस्टिंग की जा रही है। वहीं आज एक यात्री Uk से दुबई होते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। युवक को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा दिया है।  भर्ती चिकित्सा अधिकारी ने बताया युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जिससे संक्रमण को रोका जा सके। 

 बता दें कि सीएम योगी ने कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट आने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को टीकाकरण की गति बढ़ाने और कोविड -19 की रोकथाम और उपचार के संबंध में स्वास्थ्य सलाहकार समिति के सुझावों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया।सीएम कार्यालय ने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड और सीएचसी और पीएचसी में 50 नए बेड की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही करीब 3,011 पीएचसी और 855 सीएचसी सभी उन्नत सुविधाओं से लैस हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, पीएचसी और सीएचसी में 74 हजार से अधिक बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जिससे कि किसी भी आपात स्थिति में इससे निपटा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static