CM सिटी गोरखपुर में 6 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या 27 हुई

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:40 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीएम सिटी गोरखपुर में पिछले 24 घंटे में 6 नए कोरोना मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें कैंपियरगंज व पिपराइच के 2-2 और चरगांवा व झरना टोला के 1-1 नए मामले शामिल हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि सीएम सिटी में 6 नए मरीजों के मिलने से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 पहुंच गई है। इनमें से एक महिला को इलाज के लिए लखनऊ तथा 22 को गोरखपुर के अस्‍पतालों में भर्ती किया गया है। वहीं अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही दो मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static