प्रयागराज में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 338 नये मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 08:38 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को 338 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 14,317 हो गई है। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ. ऋषि सहाय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कोरोना से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक प्रयागराज में कोरोना वायरस से 207 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि रविवार को 35 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 3,716 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। डॉ.सहाय ने बताया कि रविवार को 337 लोगों ने गृह एकांतवास की अवधि पूरी की। अबतक जिले में कुल 6,723 संक्रमित गृह एकांतवास की अवधि पूरी कर चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static