UP में पैर पसार रहा कोरोना! नोएडा में संक्रमण के 1373 नए मामले, एक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 07:02 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1373 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 91,810 हो गए हैं तथा एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या 471 हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5789 है और 85,539 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कई प्रतिबंध लागू किए हैं। वहीं नोएडा प्राधिकरण ने यहां के सेक्टर तथा विभिन्न सोसायटी में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है।