कोरोना संदिग्ध का होना है 5 अप्रैल को निकाह, क्वारंटाइन होने के बाद पुलिस से लगा रहा अर्जी

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:15 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः कोरोना वायरस की वजह से लगाया गया लॉकडाउन कुछ लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी से आया है। जहां एक युवक की 5 अप्रैल को शादी होने वाली है। शादी की खुशी में यह युवक दिल्ली से 25 अप्रैल को घर के लिए निकला था, युवक दूध टैंकर के जरिए अपने घर पहुंचा है। 

बाहर से आने के चलते युवक को क्वारंनटाइन में रखा गया है। युवक के परिवार वाले उसके लिए दुआ कर रहे हैं कि उसकी शादी हो जाए। साथ ही युवक में कोरोना के लक्षण ना पाए जाने पर अफसरों से निकाह की अर्जी लगा रहे हैं। 

इस बारे में दूल्हे के मामा इमरान ने कहा कि युवक शादी की खुशी में घर लौटा है, लेकिन उसे प्रशासन ने क्वारंनटाइन में रखा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन उसकी मेडिकल जांच कर ले। उसमें कोरोना के लक्षण नहीं है। हम चाहते हैं कि डॉक्टरी प्रकिया के बाद उसे छोड़ दिया जाए, ताकि निकाह हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static