कोरोना वायरसः यूपी के सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 04:35 PM (IST)

गोंडाः नेपाल में कोरोना वायरस से ग्रसित दो रोगियों के मिलने के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट कर एडवाइजरी जारी की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम ने गुरुवार को बताया कि नेपाल में कोरोना से ग्रसित दो रोगियों के मिलने के बाद सीमा से सटे देवीपाटन मंडल के बहराइच , बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

उन्होने बताया कि सीमा की ओर आने जाने वालों में वायरस के धनात्मक होने की संभावनाओं के प्रबल होने की आशंका के मद्देनजर नेपाल सीमावर्ती इलाकों में अलटर् घोषित कर सीमावर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों और उपकेन्द्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सतकर् कर संदिग्ध लोगों की जांच के निर्देश दिये गये है। चिकित्सक ने बताया कि स्थानीय नागरिकों को वायरस के लक्षणों और बचाव की जानकारी दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static