शाह के आत्मबल से कोरोना वायरस शीघ्र ही पराजित होगा: योगी

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 08:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए रविवार को कहा कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष के आत्मबल से कोविड-19 शीघ्र ही पराजित होगा। योगी ने ट्वीट किया, ''आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना (वायरस से) संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ ।'' उन्होंने कहा, '' अमित शाह जी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं ।

आपकी जिजीविषा, धैर्य एवं आत्मबल से कोरोना वायरस शीघ्र ही पराजित होगा । प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।'' उल्लेखनीय है कि शाह ने रविवार को ट्वीट किया, ''कोरोना (वायरस संक्रमण) के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ ।'' उन्होंने यह भी कहा, ''मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को पृथक कर लें और अपनी जाँच करवाएं ।

 

Edited By

Ramkesh

Related News

जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति से नहीं होगा राज्य का कल्याण: CM योगी

महाकुंभ 2025 को लेकर CM योगी का बड़ा फैसला, 1000 से अधिक ''कुंभ मेला मित्रों'' और ''स्वयं सेवकों'' की होगी तैनाती

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला; 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई; 7 को सीएम योगी करेंगे मुलाकात

सीएम योगी बोले- ''जलवायु परिवर्तन देश-दुनिया की चिंता का सबसे बड़ा विषय''

लखनऊ को मिलेगा पहला अटल आवासीय विद्यालय, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

ज्ञानवापी को मस्जिद कहना दुर्भाग्य की बात, ज्ञानवापी ही विश्वनाथ धाम: योगी

संसाधन के बावजूद गरीबों को शिक्षा देने में असफल रहीं पिछली सरकारें: योगी

स्वयं भगवान विश्वनाथ का स्वरूप है ज्ञानवापी, "मस्जिद" कहना "दुर्भाग्यपूर्ण": योगी

सैनिक स्कूल की स्थापना से पूरा हो रहा पीढ़ियों के निर्माण का पवित्र उद्देश्य: सीएम योगी

Gorakhpur News: उपराष्ट्रपति ने पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन, सीएम योगी रहे मौजूद