CoronaVirusUpdate: कानपुर में मिले 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 11:17 AM (IST)

कानपुर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाया हुआ है। वायरस से बचाव के लिए जारी किए गए लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37776 पहुंच चुकी है। जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1223 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात है।

जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी पीआरओ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महिला एलआईयू इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। एक पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इसके अलावा एक सिपाही की 3 साल की बेटी भी संक्रमित है। अब कानपुर में कुल 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पुलिस महकमें में इस रिपोर्ट के आने के बाद सभी ऑफिसर परेशान हैं। कानपुर शहर में कुल 227 कोरोना मरीज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static