डबल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, कानून-व्यवस्था ध्वस्त- स्वामी प्रसाद मौर्य का सरकार पर बड़ा हमला

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:57 PM (IST)

बलिया: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। नगर स्थित एक मैरिज हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है, जबकि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

मौर्य के आरोप
मौर्य ने कहा कि सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनका बचाव कर रही है। विरोधियों पर दुर्भावनावश कार्रवाई की जा रही है और अराजकता की स्थिति बनी हुई है। यहां तक कि सरकार के मंत्री तक उपेक्षा का शिकार हैं, उनकी बातें अफसर नहीं सुनते। उन्होंने सवाल किया कि जब मंत्रियों की हालत यह है तो आम जनता की स्थिति कैसी होगी?

मोदी और योगी सरकार पर हमला
पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश को पूंजीपतियों का खिलौना बना चुकी है। सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं, योगी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है और बुलडोजर कार्रवाई सरकारी गुंडागर्दी से कम नहीं।

शिक्षा और समाज की स्थिति पर चिंता
मौर्य ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं और हर 400-500 मीटर पर शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा कि 6 से 14 साल तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन हकीकत में बच्चे शिक्षा से वंचित हैं।

किसान और बेरोजगारी का मुद्दा
मौर्य ने कहा कि किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं, उन्हें फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा। बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं तक का उत्पीड़न हो रहा है।

समान शिक्षा की मांग
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू होनी चाहिए, ताकि अमीर और गरीब के बच्चों को एक जैसी शिक्षा मिले। मौर्य ने दावा किया कि 2027 में भाजपा सरकार की विदाई तय है और जनता को सजग करने के लिए वे प्रदेशव्यापी भ्रमण कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static