राशन वितरण को लेकर कोटेदार व ग्रामीणों में हुई मारपीट, आधा दर्जन से अधिक हुए घायल

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 01:57 PM (IST)

गोंडाः एक तरफ तो देश में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के गोंडा में राशन वितरण को लेकर कोटेदार व ग्रामीणों में जमकर लाठी-डंडे चले व मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

बता दें कि मामला जिले के थाना खोडारे के ग्राम सुकरौली का है। जहां ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने का गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्डधारकों से अंगूठा लगाने के बाद भी कोटेदार कई दिनों तक राशन नहीं दे रहा था। ग्रामीणों द्वारा राशन मांगे जाने पर महिला कोटेदार तहरुननिशा व उसके पति ने ग्रामीणों से की गालीगलौज व बहसबाजी की इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static