Kaushambi News: मुफ्त राशन को लेकर आकाश आनंद ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ''मुफ्त राशन नहीं, युवाओं को चाहिए रोजगार''

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 09:39 AM (IST)

Kaushambi News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संयोजक आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार के बजाय मुफ्त का राशन देकर सरकार हर साल उन्हे करीब ढाई लाख रुपये का चूना लगा रही है। कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में चायल तहसील के मूरतगंज कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार साल मे आपको 12 हज़ार रुपये का राशन मुफ्त बाट कर ढाई लाख रुपये साल का चूना लगा रही है। जनता पर लगाए गए टैक्स के रुपए से राशन दिया जाता है।

मुफ्त राशन नहीं, युवाओं को चाहिये रोजगार: आकाश आनंद
सूत्रों के मुताबिक महिलाओ की तरफ इशारा कर उन्होंने कहा कि  यदि आपके परिवार के बेटे को सरकार नौकरी दे दे तो उसको महीने मे 20 हज़ार रुपये मिलेगे, जो साल में ढाई लाख रुपये होते हैं। इस तरह से भाजपा के लोग आम आदमी को शिक्षा सुरक्षा और रोजगार के नाम पर ठग रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार मे प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते है। वास्तव में सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती। केंद्र मे 50 लाख से अधिक पद खाली है। लेकिन भाजपा की नीयत साफ नहीं है। इसलिए नौकरी नहीं मिल रही है।

इस चुनाव में बसपा कार्यकर्ताओं को दुश्मनों से होशियार रहना है: आकाश आनंद
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि इस चुनाव में बसपा कार्यकर्ताओं को दुश्मनों से होशियार रहना है। वह अपने बीच पार्टी का झंडा और टोपी पहनकर आएंगे। जिनको पहचान कर इसकी जानकारी अपनी नेता पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को देनी है। बसपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसी धन्ना सेठ से चंदा नहीं लिया, वह अपने कार्यकर्ता के तन मन धन से अपने काम करती है। आकाश आनंद ने मंच से कहा, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने हाथ मे किताब दी रोजगार दिया, लेकिन भाजपा के प्रधानमंत्री ने अपने हाथ मे अपनी तस्वीर का झोले मे नमक पकड़ाया। अब वह कह रहे है कि मोदी का नमक अपने खाया है। बसपा की जनसभा मे पांच लोकसभा सीट भदोही, प्रतापगढ़, फूलपुर, फ़तेहपुर, कौशांबी के प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static