बेटे की शादी के लिए नहीं जुटा पाई रकम... किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 12:41 AM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार शाम कथित रूप से आर्थिक तंगी से त्रस्त एक किसान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।?

य़ह भी पढ़ें-   अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी ने किया आत्मदाह: सपा ने साधा निशाना- ‘योगी सरकार में लगातार ब्राह्मण परिवार निशाने पर…’     

PunjabKesari

य़ह भी पढ़ें-  Nikhat के समर्थन में उतरे Afzal Ansari, बोले- ‘जेल भी उनकी है और परिसर भी उनका है’      
​​​​​​​

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि सेमरी गांव निवासी श्याम गोपाल बाजपेई (54) ने आज शाम अवैध तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि किसान के पुत्र की शादी कुछ दिन बाद होनी थी जिसमें खर्च के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इससे श्याम गोपाल तनाव में था। पुलिस ने मौके से तमंचा व मृतक की जेब में पड़े 315 बोर के छह कारतूस बरामद किए। घटना की विस्तृत जांच शुरू की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static