दिल दहला देने वाली वारदात: बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पार्षद को सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 09:40 AM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान योगेश यादव (32) के रूप में हुई है, जो 2 दर्जन से अधिक मामलों में नामजद है और 1 दिसंबर को जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।
बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट
जानकारी मुताबिक शुभम द्विवेदी, सर्कल अधिकारी, बदलापुर पुलिस सर्कल ने कहा कि यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और 12 से अधिक मामलों में उसका नाम था। वह एक स्थानीय पार्षद भी था। उसके सिर में गोली लगी थी। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक सिर में लगी गोली के कारण उसने दम तोड़ दिया था। घटना बदलापुर थाना अंतर्गत उस समय हुई जब यादव और 3 दोस्त सरोखनपुर के राम जानकी मंदिर तिराहे पर चाय पी रहे थे।