सुसाइड प्लान बना दंपति ने खाया जहर, पत्नी की मौत, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा पति
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:23 PM (IST)
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दुखद घटना सामने आई है यहां पर घरेलू कलह में देर शाम माधव विहार कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति ने विवाद के बाद साथ मिलकर जहर खा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर में मौजूद बच्चे के लगातार रोने पर पड़ोसियों ने जब दरवाज़ा खोला, तो पति-पत्नी को अचेत अवस्था में पड़ा देख तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पत्नी की मौत पति का इलाज जारी
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी प्रिया (23) ने दम तोड़ दिया, जबकि पति गोपाल (22) की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

पांच साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, गोपाल यादव पीतल ढलाई का कार्य करते हैं और वर्ष 2021 में उनकी शादी प्रिया से हुई थी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर शाम दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर का सेवन किया।
घटना से गांव में पसरा सन्नाटा
यह दर्दनाक घटना इगलास रोड स्थित माधव विहार कॉलोनी में हुई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दंपति के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

