Couple Private Video Leak! 4 Star होटल के कमरे में लगा था हिडन कैमरा, रिकॉर्ड किए Intimate Moments; आप रहें Alert... ऐसे चेक करें Hotel Rooms

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 04:03 PM (IST)

Couple Private Video Leak : सोशल मीडिया पर कई कपल्स के निजी वीडियो वायरल होने की घटनाओं के बीच बीते दिनों दिल्ली के एक चार-स्टार होटल से एक कथित प्राइवेट वीडियो लीक होने का मामला सामने आया था। हालांकि, वीडियो इंटरनेट पर फैलने से पहले ही कॉपीराइट स्ट्राइक की वजह से प्लेटफ़ॉर्म से हट गया, जिससे मामला और गंभीर होने से बच गया।

हनीमून कपल के कमरे में गुप्त कैमरा लगाए जाने का आरोप (Couple Private Video Leak)
वायरल दावों के अनुसार, होटल स्टाफ पर आरोप है कि उन्होंने हनीमून मनाने आए कपल के कमरे में छिपा कैमरा लगाकर उनकी निजी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया। होटल की आकर्षक बाहरी छवि के बीच इस तरह की घटना के आरोपों ने लोगों को हैरान कर दिया है।

कॉपीराइट स्ट्राइक बनी ‘सेफ्टी शील्ड’
बताया जा रहा है कि कमरे में पृष्ठभूमि में बज रहे जुबिन नौटियाल के गाने के चलते प्लेटफ़ॉर्म ने वीडियो पर तुरंत कॉपीराइट स्ट्राइक लगा दी। इसी कारण वीडियो फैलने से पहले ही ब्लॉक हो गया। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यह वीडियो कुछ देर और ऑनलाइन रहता, तो यह तेजी से वायरल हो सकता था।

पुलिस और साइबर सेल की जांच शुरू
मामला सार्वजनिक होते ही होटल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और साइबर सेल ने मौके पर पहुंचकर होटल का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। प्रभावित कपल के बारे में बताया जा रहा है कि वे घटना से गहरे सदमे में हैं और मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।

कॉमेडियन बलराज स्याल ने किया मुद्दा उजागर
यह पूरी घटना कॉमेडियन बलराज स्याल द्वारा सामने लाई गई, जिन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए लिखा, “सावधान रहें, सतर्क रहें। जुबिन नौटियाल का शुक्रिया।” उनकी यह रील अब तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज़ प्राप्त कर चुकी है।

होटल रूम कैसे चेक करें कि सेफ है या नहीं?

कभी भी किसी भी होटल के कमरे में एंट्री करने के बाद अपनी सेफ्टी के लिए ये सावधानियां जरूर बर्तें : -   

*होटल रूम में अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए लाइट, स्मोक डिटेक्टर, घड़ी, चार्जिंग पॉइंट, AC, टीवी को अच्छी तरह चेक करें।
*होटल रूम को अच्छे से स्कैन करने के लिए मोबाइल कैमरा ट्रिक अपनाएं।
*लाइट बंद करके फोन कैमरा ऑन कर कमरे में स्कैन करें, अगर कहीं छोटे लाल/नीले डॉट दिखें तो तुरंत उसका संज्ञान ले।
*अगर कमरे में कही कैमरा छिपा महसूस हो तो मोबाइल फ्लैशलाइट से लेंस को ढूंढे, लेंस रिफ्लेक्शन में चमकता है।
*होटल रूम में Wi-Fi स्कैन करें – अंजान या संदिग्ध डिवाइस (suspicious devices) दिखें तो रिसेप्शन को बताएं।
*बाथरूम और बेड एरिया खास तौर पर चेक करें। किसी भी तरह का सबूत मिलने पर तुरंत स्टाफ और 112 पर कॉल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static