''एक-दो नहीं, हजारों Couples के Private Video किए रिकॉर्ड'', Expressway केस में सनसनीखेज खुलासा, पूरा सच उड़ा देगा होश .....

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:54 PM (IST)

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में चल रहे कपल के वायरल वीडियो के मामले ने हर तरफ सनसनी फैला दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के रोमांस का सीसीटीवी सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मामले में 'एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (ATMS) के मैनेजर आशुतोष सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है। इस बीच आशुतोष का सनसनीखेज कबूलनामा सामने आया है। वीडियो में वो इस पूरे कांड का लाइव कैमरे पर 'खुलासा' करता दिख रहा है। इस पूरे कांड के पीछे की असल वजह और 'रोमांस वीडियो' किसने वायरल किया.... इसके बारे में बताया है। 

आरोपी की कहानी ने उड़ाए लोगों के होश
पुलिस पूछताछ में आशुतोष सरकार ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं था। उनके अनुसार, पिछले ढाई साल में हजारों कपल्स के प्राइवेट वीडियो ATMS के कैमरों में रिकॉर्ड हुए, लेकिन उन्होंने कभी कोई वीडियो वायरल नहीं किया। वायरल वीडियो उस समय लीक हुआ जब टोल पर काम करने वाला पूर्व कर्मचारी शशांक शेखर ने इसे किसी ड्राइवर को दे दिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई
ATMS का संचालन करने वाली वेंडर कंपनी SCIPL ने आशुतोष सरकार के अलावा सिस्टम टेक्नीशियन अभिषेक तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार पटेल को भी नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने चारों के खिलाफ पुलिस को लेटर भेजा। 

मामले का पूरा क्रम 
25 अक्टूबर को आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे नवविवाहित जोड़े का वीडियो एक्सप्रेस-वे पर रिकॉर्ड हुआ। 2 दिसंबर को सीएम योगी और सुल्तानपुर डीएम-एसपी को लिखित शिकायत मिली। इसमें आशुतोष सरकार पर वीडियो बनाकर 32 हजार रुपए वसूलने और इसी तरह की तीन और घटनाओं का जिक्र था। 9 दिसंबर को पुलिस ने आशुतोष सरकार को गिरफ्तार किया और FIR दर्ज की। 
आरोपी आशुतोष ने पुलिस को बताया कि शशांक शेखर ने वीडियो एक ड्राइवर को दिया था। आशुतोष ने पुलिस को शशांक का ऑडियो भी सुनाया, जिसमें शशांक ने खुद स्वीकार किया कि उसने वीडियो किसी और को वायरल न करने की शर्त पर दिया था।

पुलिस का एक्शन
सुल्तानपुर SP कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर हलियापुर पुलिस ने अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार, सिस्टम टेक्नीशियन अभिषेक तिवारी और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार पटेल तीनों आरोपियों को ₹5000 के साथ कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार ये लोग टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग कर महिलाओं की निगरानी और वाहन चालकों की निजता का हनन कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static