चलती बाइक पर ''रिस्की रोमांस'', फ्यूल टैंक पर बैठी लड़की...लड़के के गले में बाहें डालकर झूमी, प्रेमी युगल ने बेशर्मी की हदें की पार

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:20 PM (IST)

कानपुर : यूपी के कानपुर जिले से एक प्रेमी युगल की बेशर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बगैर हेलमेट के बाइक चला रहा है और लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाता यह वीडियो कानपुर के गंगा बैराज के पास बिठूर रोड पर शूट किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। 

चलती बाइक पर रिस्की रोमांस
इस वीडियो में एक युवक बगैर हेलमेट काला चश्मा पहनकर बाइक से सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहा है। युवक के साथ एक लड़की भी बाइक की टंकी पर बैठ कर उसके गले में बाहें डालकर रोमांस करने लगी। रील बनाने के लिए इस कपल ने यातायात नियमों की धज्जियां तो उड़ाईं ही, साथ ही खतरनाक स्टंट कर अपनी जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ किया। 32 सेकंड का ये वीडियो कब बनाया गया, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। 

DCP सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी का बयान 
इस मामले में कानपुर के DCP सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जिस क्षेत्र का ये वीडियो है, वह नवाबगंज क्षेत्र में आता है। 

कल्याणपुर का निवासी है बाइक चलाक 
बता दें कि बाइक चलाने वाला युवक कल्याणपुर के आवास विकास 3 का निवासी है। उसकी बाइक के अब तक 10 चालान हो चुके हैं। युवक के साथ दिख रही लड़की कहां की रहने वाली है, वह कौन है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static