अब्बास अंसारी को कोर्ट ने ED की रिमांड पर 7 दिन के लिए भेजा, BRD मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण शताब्दी समारोह में शामिल हुए सीएम योगी... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 07:42 PM (IST)

प्रयागराज: जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को MP-MLA कोर्ट बड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में एमपीए एमएलए कोर्ट से अब्बास अंसारी की 15 दिन की रिमांड की मांगा की थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद जिला कोर्ट ने अब्बास अंसारी की 7 दिन की कस्टडी रिमांड की मंजूरी दे दी है। अब 5 नवंबार से शाम पांच बसे से  12 नवंबर दोपहर दो बजे तक अब्वास अंसारी ईडी की  रिमांड पर रहेंगे। कोर्ट ने ईडी को रिमांड मंजूर करते हुए कहा कि अब्बास को  प्रताडऩा और गलत व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, MP-MLA कोर्ट ने ED की रिमांड पर 7 दिन के लिए भेजा
जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को MP-MLA कोर्ट बड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में एमपीए एमएलए कोर्ट से अब्बास अंसारी की 15 दिन की रिमांड की मांगा की थी,

BRD मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण शताब्दी समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, कहा- कोरोना प्रबंधन से हम सभी को सीखना चाहिए
जिले के BRD मेडिकल कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना प्रबंधन से हम सभी को सीखना चाहिए कि महामारी के समय परेशान हुए 

शाहजहांपुर: धार्मिक ग्रंथ जलाने के बाद हुए उपद्रव में 18 नामजद और 300 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
जिले की एक मस्जिद में कथित रूप से पवित्र कुरान जलाने की घटना के बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा उपद्रव, तोड़फोड़ और आगजनी किये जाने के मामले में पुलिस ने 18 नामजद एवं 300 अन्‍य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

मंच पर छलका अनुप्रिया पटेल का दर्द, बोलीं- 'मैं सालों से इस कष्ट के साथ जी रही हूं...'
अपना दल सोने लाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ियों के मामले को लेकर कहा कि हम मुद्दे के साथ हैं इस पर सकारात्मक फैसला लेकर रहेंगे। 

CM योगी से मिलने जा रहे शख्स ने कुर्ते पर लिखी शिकायत- "BJP नेता ने हड़पी 20 लाख की जमीन"
यूपी के मुरादाबाद में एक शख्स का शिकायत करने का अनोखे ढंग चर्चा में है। अपनी जमीन पर कब्जा होने से परेशान युवक ने अपने कुर्ते पर शिकायत लिख डाली। 

गोला विधानसभा उपचुनाव में कम मतदान से सपा-भाजपा खेमे में बेचैनी
गोला विधानसभा के उप चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने पर भाजपा और सपा खेमें में बेचैनी है। दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ चिंतन-मनन में लगे रहे। 

सपा-बसपा राज में दलितों को परेशान करने वाले गुंडे जेल में हैं या UPसे बाहर : लाल सिंह
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति (अजा) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों में जो गुंडे अनुसूचित जाति वर्ग (दलितों) को परेशान कर रहे थे,

उपचुनाव:  रामपुर में आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आया जिला प्रशासन, सड़कों से हटाई गई राजनीतिक प्रचार सामग्री
आजम खान के खिलाफ रामपुर के विशेष MP/MLA कोर्ट से फैसला आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को रामपुर शहर के विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान कर दिया है।

डेंगू की रोकथाम के लिए CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- फील्ड में जाएं स्वास्थ्य अधिकारी, डेंगू पर रखें पैनी नजर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में तेजी से पांव पसार रहे संचारी रोग डेंगू के संक्रमण को रोकने के उपायों की समीक्षा करते हुए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से फील्ड में जाकर स्थिति...

B'day सेलिब्रेशन के नाम पर रईसजादोंं ने सड़क पर फैलाया Cake, पुलिस ने पकड़ पकड़ कर कराई सफाई
आज दौर में कोई भी की गई अनोखी चीज ट्रेंड का हिस्सा बन जाता है। आज कल जितने शब्दों का नाम उतने सारे केक काटने का खासा ट्रेंड चल रहा है,  लेकिन कभी कभी ये अनोखे ट्रेंड भारी पड़ा जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static