अदालत से राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग, आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 07:34 AM (IST)

बदायूं(उप्र): मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की अदालत में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया। परिवाद में राहुल द्वारा गत 11 मार्च को मोस्ट वांटेड आतंकी अजहर मसूद को जी कह कर संबोधित करने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की अदालत से प्रार्थना करते हुए कहा गया है कि राहुल के इस कृत्य से देश का अपमान हुआ है।

उनका यह कथन देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले हमारे सैनिकों की शहादत का मजाक उड़ाने जैसा है। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने परिवाद स्वीकार करते हुए इस पर सुनवाई के लिए 23 मार्च की तारीख तय की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static