ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट 12 सितंबर को करेगी फैसला...CM योगी ने पुलिस आवासीय भवन का किया लोकार्पण,पढ़े यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 07:28 AM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले में कोर्ट ने 12 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की सुनवाई आज पूरी हो गई है। इस मामले का फैसला 12 सितंबर को सुनाया जाएगा। दरअसल, महिलाओं ने मंदिर परिसर मिले शिवलिंग की पूजा- अर्चना की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। इस मामले को लेकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।
CM योगी ने पुलिस आवासीय भवन का किया लोकार्पण, कहा- अपराधी को पुलिस का खौफ हो और आम आदमी के मन में सम्मान हो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते पांच सालों के दौरान प्रदेश में पुलिस की छवि में बदलाव आने का दावा करते हुए कहा है कि पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली का परीक्षण तब होता है जब अपराधी के मन में पुलिस के प्रति खौफ हो और आम आदमी के मन में सम्मान का भाव हो।
बड़ी खबर: सपना चौधरी को गिरफ्तार करने हरियाणा रवाना हुई UP पुलिस, वारंट जारी
लखनऊ: मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ने वाली है, सपना चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को यूपी पुलिस की टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि मामला 4 साल पुराना है, जब उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी।
कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से फरार, लखनऊ जेल से पेशी पर ला रही थी पुलिस
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर लखनऊ जेल से पेशी पर आए बदमाश आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
रमाकांत से अखिलेश की मुलाकात पर मायावती ने की टिप्पणी, कहा- आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है सपा
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव के आजमगढ़ की जेल जाकर वहां बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि इससे पता चलता है कि सपा आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।
महिला से अश्लील हरकत करने वाला सिपाही गिरफ्तार, पति के जाने के बाद घर में घुसता था...अश्लील VIDEO वायरल
उन्नाव: योगी सरकार की लाख नसीहतों के बावजूद भी यूपी पुलिस अपनी छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रही है। आए दिन यूपी पुलिस की करतूतों से योगी सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है। उन्नाव से आए ताजा मामले ने तो खाकी को शर्मसार ही कर दिया है।
उफान पर चंबल! घरों में इस कदर भरा पानी... टूट सकता है 1996 का रिकॉर्ड, मगरमच्छ आने का भी डर (देखें तस्वीरें)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के निकट चंबल नदी में बाढ़ आ चुकी है। यहां नदी का जलस्तर कल रात को खतरे के निशान को भी पार कर गया। वहीं, आज सुबह नदी का जल स्तर 131.50 मीटर पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से करीब 1.5 मीटर अधिक है।
हैवानियत की हदें पार: तीन दोस्तों ने छात्रा से किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट को दांत से काटकर किया जख्मी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर नाबालिग छात्रा के साथ तीन दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों का मन जब इतने से भी नहीं भरा तो उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट को दांत से काट कर जख्मी कर दिया।
पैगंबर मोहम्मद पर BJP MLA का आपत्तिजनक बयान, महमूद मदनी ने कहा-सत्ताधारी दल के लोग ऐसी नापाक हरकतों को दोहरा रहे
सहारनपुरः हैदराबाद की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी. राजा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर देवबंद उलेमा ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है।
वृद्धावस्था पेंशन! यूपी में 67 हजार लोगों की पेंशन पर रोक, जाने क्या है वजह...
हरदोईः जिला में समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से जारी एक पत्र के माध्यम से बताया गया कि तकरीबन 67 हजार लोगों को इस बार वृद्धावस्था पेंशन नहीं दी जाएगी। ये वे लोग हैं जिन्होंने अपनी केवाईसी नहीं कराई है। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अलग-अलग आंकड़ों के साथ विभाग ने इस लिस्ट को जारी किया है।