COVID-19: अयोध्या में रामलला के भक्तों के लिए चरणामृत प्रसाद पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 01:33 PM (IST)

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर ने COVID-19 मामलों में हालिया उछाल के बीच रामलला के भक्तों को "चरणामृत" भेंट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अयोध्या ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि एक पैकेट में प्रसाद बनाने और इसे भक्तों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राम लला के लिए प्रसाद ले जाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। जैसे ही राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, रामलला के भक्तों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इससे पहले, श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने सूचित किया था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए डोर-टू-डोर ड्राइव के माध्यम से एकत्र की गई समरण (दान) राशि अंतिम गणना के बाद 2,500 करोड़ रुपए को पार कर जाएगी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि मंदिर तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को पवित्र शहर में राम मंदिर निर्माण का कार्य सौंपा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static