Covid19: स्मृति ईरानी ने अमेठी के लिए उठाया कदम, Oxygen plant का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 04:09 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में संयुक्त जिला चिकित्सालय में केंद्रीय वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह तीसरी बार है जब ईरानी अमेठी के औचक दौरे पर आयी हैं।

बता दें कि शनिवार को वह बिना किसी घोषित कार्यक्रम के अमेठी पहुंची थीं। पिछले महीने उन्होंने जिले के लिए तीन टन ऑक्सीजन भिजवाया था और उसी के साथ यहां छह ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन संयंत्र की आज शुरूआत हो गयी। इस संयंत्र में प्रतिदिन 100 सिलेंडर भरे जा सकेंगे। इसके निर्माण में करीब 75 लाख रुपये की लागत आयी है।

ईरानी ने जिलाधिकारी अरूण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष दूबे के साथ चर्चा कर महामारी से निपटने के इंतजामों की जानकारी ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static