Covid19 Update: यूपी के 17 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, कुल एक्टिव केस 420

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 03:09 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के परिणामस्वरूप 17 जिलों में वैश्विक महामारी का प्रभाव फिलहाल शून्य हो चुका है हालांकि प्रदेश में अभी भी 420 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-09 की बैठक में कहा कि अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, देवरिया, फरुर्खाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 21 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 420 है।      

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 06 करोड़ के पार होने के मुहाने पर है। 05 करोड़ से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। 93 लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। सोमवार को 23 लाख 67 हजार 468 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। अब तक 06 करोड़ 94 लाख 67 हजार 980 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में एक लाख 83 हजार 270 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 85 हजार 785 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। सोमवार को दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसद रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static