Covid19 Update: UP में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले आए सामने, कुल एक्टिव केस 419

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 06:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35 नये मामले आये जबकि 34 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35 नये मामले आये हैं जबकि 34 लोग ठीक भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 16,85,819 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मात्र 419 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 303 लोग होम आइसोलेशन में हैं।       

प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को एक दिन में 2,32,727 सैम्पलों की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक 6,97,00,503 सैम्पल की जांच की गयी है। इनमें 1,17,605 सैम्पल आरटीपीसीआर की जांच के लिए विभिन्न जिलो से भेजे गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,517 क्षेत्रों में 6,48,698 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,71,544 घरों के 17,24,34,247 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। पहली डोज 5,11,23,307 तथा दूसरी डोज 94,83,456 तथा कल तक 6,06,06,763 डोज लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 7,20,960 वैक्सीन की डोज दी गयी है।       

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static