बहाना बनाकर घर बैठने वालों पर कसेगा शिकंजा, BSA ने CMO को भेजा पत्र, चेकिंग के लिए गठित हुई 3 सदस्यीय टीम
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 09:01 PM (IST)

रामपुर: बीमारी का बहाना बनाकर घर बैठने वाले शिक्षकों पर अब विभाग सख्त रुख अपना रहा है। बीमारी का अवकाश लेने के बाद शिक्षकों को स्कूल जाने से पहले सीएमओ द्वारा गठित टीम से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर विभाग में जमा करना होगा। ताकि उनकी बीमार होने की पुष्टि हो सके। बताते चलें कि जिले के उच्चधिकारियों के निर्देश पर स्कूलों में छापेमारी की जा रही है। एसडीएम से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तक स्कूलों में जाकर चेकिंग कर रहे हैं। इस दौरान स्कूलों में निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक बीमारी के चलते अवकाश पर रहने की बात कहते हैं। इसी को देखते हुए बीएसए ने सीएमओ को एक पत्र भेजा था।
सीएमओ ने गठित की तीन डॉक्टरों की एक कमेटी
जिस पत्र के आधार पर सीएमओ ने लगातार गायब रहने वाले शिक्षकों के लिए तीन डॉक्टरों की एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी में सीएमएस डा. एच के मित्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी आर्या, उप मुख्य चिकित्सा डा. आर के वर्मा टीम में शामिल किए गए हैं।
अवकाश की हार्ड कॉपी उपस्थिति पंजिका में करनी होगी संलग्न
शिक्षक द्वारा स्कूल में किसी भी प्रकार का अवकाश लिया जाता है तो उसकी जानकारी निरीक्षण के दौरान निरीक्षण कर्ता को नहीं कराई जाती है। केवल रजिस्टर में अवकाश दर्ज किया जाता है। स्कूल में अब से किसी भी प्रकार का अवकाश लेने पर प्रार्थना पत्र की हार्डकॉपी उपस्थिति पंजिका में संलग्न होनी चाहिए।